दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान

नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.

TEAM

By

Published : Oct 16, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:56 PM IST

सेंट जोंस :वेस्टइंडीज ने अगले महीने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट और वनडे तथा टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में बुलाया गया है. उंगली की चोट से जूझने वाले शाई होप को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है.

देखिए वीडियो

ब्रावो ने भारत के खिलाफ चार पारियों में केवल 47 रन बनाए थे. ब्रावो के अलावा भारत के खिलाफ दूसरे मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेहमर हेमिल्टन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है.

जोसेफ के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन और सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को भी चयनकतार्ओं ने टीम में चुना है.

वेस्टइंडीज की टीम पांच नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट मैच 27 नवंबर से शुरू होगा.

ये भी पढ़े- बर्थडे स्पेशल : 44 साल के हुए कैलिस, जानिए क्यों पहनते थे 65 नबंर की जर्सी

इसके अलावा वनडे और टी-20 टीमों में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर शामिल हैं, जिन्हें वनडे और टी-20 टीमों में जगह दी गई है. इन दोनों खिलाडियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपपीएल) में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

टीम:

टेस्ट टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ.

टी-20 : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, शरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, लेंडल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ.

वनडे : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड.

Last Updated : Oct 16, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details