दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय चुनौती के लिए तैयार हैं वेस्टइंडीज : होल्डर - जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को एंटीगा में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीरीज के साथ अपना वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान शुरू करेंगी.

westinies

By

Published : Aug 22, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:33 PM IST

एंटीगा : भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज हारने के बावजूद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त को शुरू होगा.

मैच से पहले होल्डर ने कहा, "टीम की मानसिकता बहुत सकारात्मक है. ये घर पर एक नई सीरीज की शुरुआत है इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हम पिछले कुछ वर्षो से अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने कुछ अच्छी सीरीज जीती हैं."

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

यह भी पढ़े- लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगा पहले बल्लेबाजी

होल्डर ने कहा, "अगर हम शीर्ष टीमों को हराना चाहते हैं, तो हमें चुनौती के लिए तैयार रहना होगा. मैं व्यक्तिगत रूप से विराट और अश्विन के खिलाफ खेलने की चुनौती के लिए उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि टीम के नजरिए से देखें, तो जब हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. हम उन टीमों का डटकर सामना करते हैं."

उन्होंन कहा, "आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कुछ खास है. ये टेस्ट प्रारूप को विशेष बनाता है और खिलाड़ियों को पता है कि दांव पर क्या है और हमें किस प्रकार की योजना बनानी है."

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details