दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दिया 289 रनों का लक्ष्य, स्मिथ, नाथन ने लगाया अर्धशतक - ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्डकप का 10वां मुकाबला नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

WIvsAUS

By

Published : Jun 6, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 7:03 PM IST

नॉटिंघम : कप्तान जेसन होल्डर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर 3 रन, कप्तान एरोन फिंच 6, उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हुए.

आईसीसी का ट्वीट
ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही आउट हुए. मार्कस स्टॉयनिश 19 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर से स्टीव स्मिथ ने छोर संभाले रखा और 107 गेंद में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. नाथन कुल्टर नील ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन के करीब पहुंच सकी. नाथन ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए.एलेक्स कैरी 55 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए. कार्लोस ब्रेथवेट ने 3 विकेट लिए. ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके. कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.
Last Updated : Jun 6, 2019, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details