दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

500 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

West Indies skipper Kieron Pollard, Sri Lanka, 500 T20 matches
West Indies skipper Kieron Pollard

By

Published : Mar 4, 2020, 10:38 PM IST

पालेकेले : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ये मुकाम हासिल किया. उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो हैं जिन्होंने अभी तक 453 मैच खेले हैं.

कायरन पोलार्ड का करियर

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कुल 404 टी20 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने 15 गेंद में 34 रन की पारी खेली. पोलार्ड ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

बीसीसीआई का ट्वीट

मैच से पहले पोलार्ड को उनकी टीम के साथियों ने बधाई दी और एक विशेष जर्सी भी भेंट दी. इस जर्सी पर पोलार्ड के नाम के साथ 500 लिखा था. इससे पहले श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 रन से हराकर वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया था.

आईपीएल में अब नहीं मिलेगी 20 करोड़ की ईनामी राशि, हवाई यात्रा पर भी चली कैंची

आईसीसी का ट्वीट

दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए. इस दौरान टी20 टीम में वापसी कर रहे आंद्रे रसेल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 14 गेंद में 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान कायरन पोलार्ड ने 15 गेंद में 34 रन बनाए. लिडल सिमंस ने 51 गेंद में 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details