दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे की दी मंजूरी, बायो-सिक्योर वातावरण में खेले जाएंगे मैच

सीडब्ल्यूआई ने कहा की वे कैरेबियन के विभिन्न राष्ट्रीय सरकारों से खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के आवागमन की सुविधा के लिए अनुमति लेगा.

ENGvsWI
ENGvsWI

By

Published : May 30, 2020, 11:31 AM IST

Updated : May 30, 2020, 1:04 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें ये सीरीज पहले जून में खेली जानी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रभाव के कारण ये सीरीज जून की बजाए अब जुलाई में आयोजित की जा सकती है.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और सीडब्ल्यूआई मेडिकल टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है.

कोविड-19 के बाद शुरु होने वाले खेल टूर्नामेंट

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा कि, 'इस टूर में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो-सिक्योर वातावारण में रखा जाएगा और सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.'


बयान में आगे कहा गया कि सीडब्ल्यूआई को खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है.

सीडब्ल्यूआई ने कहा की वे कैरेबियन के विभिन्न राष्ट्रीय सरकारों से खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के आवागमन की सुविधा के लिए अनुमति लेगा.

ईसीबी लोगो

निजी चार्टर विमानों का खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही टूर पर जाने वाले सभी स्टाफ की मेडिकल स्क्रीनिंग और कोविड-19 का टेस्ट होगा.

सीडब्ल्यूआई ने ये भी कहा कि वे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर ये सीरीज की पूरी योजना बना रहे है. ईसीबी ने सीडब्ल्यूआई को खिलाड़ियों और स्टाफ को वहां रखने का पूरा प्लान सौंपा गया और इसके रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया है.

Last Updated : May 30, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details