पोर्ट ऑफ स्पेन: आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज की चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल, बल्लेबाज जोनाथन कार्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच को शामिल किया है.
विश्व कप से पहले होने वाली इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने इनके अलावा सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज और नए चेहरे के रूप में हरफनमौला खिलाड़ी रेमंड रीफर को भी टीम में मौका दिया है.
गेब्रियल ने अपना पिछला वनडे दिसंबर 2017 में खेला था जबकि एम्ब्रिस ने सितंबर 2017 में वनडे में पदार्पण किया था. रीफर ने एक टेस्ट मैच खेला है जबकि चेज अबतक 11 वनडे मैच खेल चुके हैं.
वहीं, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शिमरन हेटमेयर, ओशाने थोमस और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं क्योंकि ये सभी खिलाड़ी भारत में आईपीएल में खेल रहे हैं और इन्हें लीग में खेलते रहने की इजाजत दी गई है.
तीनों देशों के बीच त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत पांच मई से होगी और इसका फाइनल 17 मई को खेला जाएगा. सीरीज में तीनों टीमें दो-दो बार एक-दूसरे से मैच खेलेंगी. सभी मैच डबलिन में खेले जाएंगे.
टीम: जैसन होल्डर (कप्तान), जॉन काम्पबैल, डैरेन ब्रावो, शाई होप, शेल्डन कोटरेल, शेनन गेब्रियल, केमार रोच, सुनील एम्ब्रिस, रेमंड रीफर, फेबियन एलेन, एश्ले नर्स, रॉस्टन चेज, शेन डॉवरिक, जोनाथन कार्टर.