दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैमी से सनराइजर्स के उनके एक साथी ने की बात , कैरेबियाई क्रिकेटर ने माफी की मांग वापस ली - इंडियन प्रीमियर लीग

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले एक साथी ने उनसे बात की और कहा कि वो प्यार से उन्हें ऐसा कह रहा था जिसके बाद वो माफीनामा नहीं चाहते हैं.

Darren Sammy
Darren Sammy

By

Published : Jun 12, 2020, 2:31 PM IST

किंगस्टन : दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथियों द्वारा उनके लिए 'कालू' शब्द कहने पर पिछले दिनों काफी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनसे माफी मांगने के लिए कहा था. सैमी ने ट्वीट किया, ''मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई. हम नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं.

मेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा और मुझे उस पर विश्वास है.'' उन्होंने बाद में एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''जहां तक माफी मांगने की बात है तो मुझे बाद में समझ में आया कि मुझे भी ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि ये मेरी टीम किसी साथी के लिये आहत करने वाला हो सकता है.''

सैमी ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उनसे संपर्क किया. सैमी ने पूर्व में कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए उनके लिए नस्ली उपनाम का उपयोग किया जाता था. सनराइजर्स के उनके पूर्व साथी इशांत शर्मा की एक पुरानी पोस्ट में उनके लिए 'कालू' का उपयोग किया गया है जिससे उनके आरोपों की पुष्टि हुई. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से भी बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details