दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम विंडीज ने शुरू किया सफर, मैनचेस्टर में होंगे क्वॉरेंटीन - wi vs eng

टीम विंडीज सोमवार को इंग्लैंड जाने के लिए अपने देश से रवाना हो चुकी थी. वे मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचेंगे.

टीम विंडीज
टीम विंडीज

By

Published : Jun 9, 2020, 8:52 AM IST

एंटिगुआ: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम विंडीज इंग्लैंड जाने के लिए निकल चुकी है. टीम विंडीज ने एंटिगुआ से अपना सफर शुरू किया था. सोमवार को दो प्लेन ने सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग आईलैंड से पिक किया और फिर प्राइवेट चार्टर प्लेन में बैठाया. अब उनको मंगलवार की सुबह तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंचाया जाएगा.

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा है कि उनके खिलाड़ी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में क्वॉरेंटीन किया जाएगा और फिर कोरोनावायरस का टेस्ट किया जाएगा. कुल मिला कर उनका ये टूर सात हफ्तों का होगा. इस बीच वे बायो सेक्योर वातावरण में रहेंगे, ट्रेनिंग करेंगे और खेलेंगे.

टीम विंडीज

प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को वेन्यू से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. रिजर्व खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे और इंजरी के केस में ही रिप्लेसमेंट किया जाएगा. मैदान में कोई दर्शक नहीं होंगे. ये सीरीज आठ जुलाई से साउथंप्टन में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा और आखिरी मैच 24-28 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.

ये वेन्यू इसलिए चुना गया है क्योंकि स्टेडियम के काफी पास होटल हैं. आपको बता दें कि ये सीरीज मई और जून में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण ये स्थगित हो गई थी. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि क्रिकेट में एक बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें- IOA उपाध्यक्ष ने नरिंदर बत्रा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे बत्रा

विंडीज स्क्वैड -जेसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड.

रिजर्व खिलाड़ी - सुनील अंबरीश, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गैब्रियल, कियोन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मारक्विनो मिंडले, शेन मोसली, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वारिकन.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details