एंटिगुआ: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम विंडीज इंग्लैंड जाने के लिए निकल चुकी है. टीम विंडीज ने एंटिगुआ से अपना सफर शुरू किया था. सोमवार को दो प्लेन ने सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग आईलैंड से पिक किया और फिर प्राइवेट चार्टर प्लेन में बैठाया. अब उनको मंगलवार की सुबह तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंचाया जाएगा.
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा है कि उनके खिलाड़ी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में क्वॉरेंटीन किया जाएगा और फिर कोरोनावायरस का टेस्ट किया जाएगा. कुल मिला कर उनका ये टूर सात हफ्तों का होगा. इस बीच वे बायो सेक्योर वातावरण में रहेंगे, ट्रेनिंग करेंगे और खेलेंगे.
प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को वेन्यू से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. रिजर्व खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे और इंजरी के केस में ही रिप्लेसमेंट किया जाएगा. मैदान में कोई दर्शक नहीं होंगे. ये सीरीज आठ जुलाई से साउथंप्टन में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा और आखिरी मैच 24-28 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.