दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वेस्टइंडीज के पास शानदार आक्रमण, किसी को आर्चर के साथ नहीं बदलना चाहूंगा' -  शेन डाउरिच

वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने कहा कि हमारे मुख्य चार तेज गेंदबाजों के कौशल बिल्कुल अलग-अलग है और वे जोफ्रा आर्चर से अपने किसी गेंदबाज की अदला-बदली नहीं करना चाहेंगे.

Jofra Archer
Jofra Archer

By

Published : Jun 22, 2020, 7:29 AM IST

मैनचेस्टर:वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला को लेकर कहा कि उनकी टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और प्रतिद्वंद्वी टीम के जोफ्रा आर्चर से किसी गेंदबाज की अदला-बदली नहीं करना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज के लिए 31 टेस्ट में 1444 रन बनाने वाले डाउरिच ने कहा, "अगर आप देखेंगे तो हमारे मुख्य चार तेज गेंदबाजों शैनन (गेब्रियल), केमार (रोच), जेसन (होल्डर) और अल्जारी (जोसेफ) के कौशल बिल्कुल अलग-अलग है."

शेन डाउरिच

उन्होंने कहा, "केमार सबसे कौशल वाले गेंदबाज है, उनकी लाइन-लेंथ सटीक है और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता रखते हैं. शैनन और अल्जारी की गति थोड़ा अधिक है जबकि जैसन 10 गेंद को अलग-अलग जगह टप्पा दिला सकेंगे."

डाउरिच ने बारबडोस में जन्में आर्चर अद्भुत प्रतिभा करार देते हुए कहा कि वे अपनी की गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त है उन्होंने कहा, "मैं जोफ्रा को अच्छी तरह से जानता हूं, वह एक अद्भुत प्रतिभा है और मैं चाहता हूं कि वह इस श्रृंखला में अच्छा करें. लेकिन यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली श्रृंखला है."

जोफ्रा आर्चर

आर्चर की अदला - बदली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर को कैसे आगे बढ़ना है उसने फैसला कर लिया है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

बता दें कि श्रृंखला का पहला टेस्ट 8 जुलाई से हैंपशायर के एजियास बाउल में खेला जाएगा और बाकी दो टेस्ट लंकाशायर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होंगे, जहां स्टेडियम में ही होटल मौजूद हैं.

ओल्ड ट्रैफर्ड 16 से 20 जून और फिर 24 से 28 जून तक दो टेस्ट की मेजबानी करेगा.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

खिलाड़ी और कोच मैदान और इसके साथ जुड़े होटल में आठ जुलाई को शुरू होने वाले पहले टेस्ट तक जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में रहेंगे, तैयारी और ट्रेनिंग करेंगे. इस बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा.

एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच होगा जिसके बाद पहले टेस्ट की टीम की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details