दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज की तारीखों में बदलाव के लिए तैयार लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा पहले : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि वे इंग्लैंड के दौरे को लेकर 'लचीला' रूख अपनाएंगे लेकिन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पूरा करने के लिए अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालेगा.

Cricket West Indies, England
Cricket West Indies, England

By

Published : Apr 26, 2020, 10:28 AM IST

लंदन : वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा जून में शुरू होना था जहां टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने सत्र को एक जुलाई तक स्थगित कर दिया है.

खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा होगा

वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी

ईसीबी के अधिकारियों को उम्मीद है कि वे जुलाई से सितंबर के बीच वेस्टइंडीज के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की भी मेजबानी करेंगे. इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलना है जबकि ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों की सीरीज है.

सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने जोर देकर कहा कि वेस्टइंडीज तारीखों में बदलाव के लिए तैयार है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा होगा. उन्होंने कहा, ''ये साफ है कि जून में खेलना संभव नहीं है और हम नई तारीखों को तय करने की कोशिश में ईसीबी और अन्य अंतरराष्ट्रीय बोर्डों के साथ अपनी चर्चा जारी रखेंगे.''

मेजबानी में मदद की पेशकश की

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा, ''हमारा रुख लचीला होगा लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.'' इससे पहले ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने काउंटी तथा लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है.

ईसीबी बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में गुरुवार को कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संबंध में इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों का कार्यक्रम जुलाई से सितंबर के अंत तक शुरू होगा और इसमें वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details