चेन्नई :चेपॉक स्टेडियम में खेले गए भारत और विंडीज के बीच मैच में वेस्टइंडीज टीम पर स्लो ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा है. आईसीसी के मैच रेफरी के एलीट पैनल के डेविड बून ने ये जुर्माना लगया है. मैच का समय खत्म होने के बाद भी विंडीज टीम को चार ओवर डालने बचे थे.
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक ये सजा दी गई है. कप्तान पोलार्ड ने अपनी टीम की गलती मानी इसलिए उनके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं होगी.
Chennai ODI : विंडीज पर लगा मैच फीस पर 80 प्रतिशत का फाइन, ये है वजह - कायरन पोलार्ड
अंपायर डेविड बून ने कायरन पोलार्ड की टीम विंडीज पर स्लो ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगाया है.
west indies
यह भी पढ़ें- गंभीर ने की KKR के कप्तान बदलने की मांग, इस युवा खिलाड़ी के नाम का दिया सुझाव
गौरतलब है कि चेन्नई में खेला गया पहला वनडे विंडीज ने आठ विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 1-0 की बढ़त बना ली है. बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर और शाई होप की पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने ये जीत दर्ज की. अगला मैच अब वाइजैग में 18 दिसंबर को खेला जाएगा.