दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैरेबियाई क्रिकेटर पहनेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो - black lives matter logo

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी टीम खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो अपनी शर्ट के कॉलर पर पहनेगी.

west indies
west indies

By

Published : Jun 29, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 12:47 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का लोगो अपनी शर्ट के कॉलर पर पहनेंगे. अमेरिकी अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा, ''हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है.''

आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है. इस महीने की शुरुआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर ये लोगो पहना था. होल्डर ने कहा, ''ये खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अहम क्षण है.''

इंग्लैंड बनाम विंडीज मैच

उन्होंने कहा, ''हम यहां विजडन ट्रॉफी जीतने आए हैं, लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिए लड़ेंगे.'' होल्डर ने कहा, ''युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिए हम उस विरासत के वाहक हैं.''

उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ''हमने यह लोगो पहनने का फैसला हल्के में नहीं लिया. हमें पता है कि चमड़ी के रंग पर टिप्पणी करने पर कैसा लगता है. समानता और एकता जरूरी है. जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते.''

बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैंप्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी. सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल-

पहला टेस्ट 8-12 जुलाई (एजेस बॉउल)

दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)

तीसरा टेस्ट 24-28 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)

Last Updated : Jun 29, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details