दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दुख है कि आईपीएल का हिस्सा नहीं है 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान' - इंडियन प्रीमियर लीग

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने निराशा जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (बीएलएम) अभियान के समर्थन में 'घुटने के बल झुककर' एकजुटता नहीं दिखा रही और दुनिया की सबसे लुभावनी लीग ने इस अभियान की पूरी तरह अनदेखी की.

West Indies captain Jason Holder
West Indies captain Jason Holder

By

Published : Oct 21, 2020, 2:26 PM IST

दुबई : आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य जेसन होल्डर ने एक क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिष्ठित पीटर स्मिथ पुरस्कार लेने के दौरान कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (बीएलएम) अभियान के समर्थन में 'घुटने के बल झुककर' एकजुटता नहीं दिखा रही.

पीटर स्मिथ पुरस्कार वार्षिक सम्मान है जो जनता को क्रिकेट पेश करने के लिए बहुमूल्य योगदान पर दिया जाता है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की वेबसाइट पर पोस्ट अपने संबोधन में होल्डर ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो यहां इसे (बीएलएम) लेकर एक बार भी बात नहीं हुई. कभी कभी लगता है कि इसकी अनदेखी कर दी गई जो दुखद है. मुझे लगता है कि हमें इसके महत्व को दोबारा बताना होगा, जिससे कि लोग समझ सकें कि दुनिया में क्या चल रहा है.''

उन्होंने कहा, ''कोविड-19 ने बेशक काफी ध्यान खींचा है, अमेरिका में होने वाले चुनावों पर भी अचानक काफी ध्यान दिया जा रहा है लेकिन हमारे लिए, विशेषकर कैरेबिया के अश्वेत लोगों के रूप में यह हमारे लिए जरूरी है कि शिक्षा जारी रहे.''

ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

होल्डर ने कहा, ''क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसे लेकर जागरूकता के लिए शानदार काम किया है. इंग्लैंड में महिला टीम ने सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो पहना और इस अभियान को आगे बढ़ाना जारी रखा.''

इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की सीरीज के दौरान घुटने के बल झुकने की शुरुआत हुई थी. अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने पर नस्लवाद के विरोध का ये प्रतीक बना थालेकिन पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान ऐसा नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details