दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जनवरी-फरवरी में बांग्लादेश का दौरा करेगा वेस्टइंडीज - वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

bangladesh vs westindies
bangladesh vs westindies

By

Published : Dec 16, 2020, 7:13 PM IST

सेंट जोंस (एंटिगा) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर 20 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. पहले दो मैच ढाका में खेले जाएंगे जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 25 जनवरी को चटगांव में होगा.

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

दोनों टीमें तीन फरवरी से चटगांव में होने वाले मैच से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. इसके बाद 11 फरवरी से ढाका में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस घोषणा का मतलब है कि इस दौरे में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होंगे. पूर्व कार्यक्रम में टी20 मैच भी शामिल थे.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सैद्धांतिक रूप से बांग्लादेश के दौरे को मंजूरी दे दी है, हालांकि यह चिकित्सा और अन्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

अगर यह सीरीज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होती है तो कोरोना वायरस महामारी के बाद बांग्लादेश का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details