दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ हुआ भेदभाव

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया, "सिडनी में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लिफ्ट में होते थे, तो वह भारतीय खिलाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं देते थे."

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

By

Published : Jan 25, 2021, 9:58 AM IST

हैदराबाद :भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि भारतीय खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं थी.

ये भी पढ़े- IND vs ENG: स्टोक्स-आर्चर समेत 15 इंग्लिश खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई

भारतीय टीम हाल में समाप्त हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजर्मी पर में 2-1 से हराकर स्वदेश लौट चुकी है.

फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बताया, "हम सिडनी पहुंचे, उन्होंने हमको कई तरह की पाबंदियां लगा दी. सिडनी में एक बहुत ही अजीब तरह की घटना हुई. सच कहूं तो वह काफी अजीब था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बबल के अंदर थे. लेकिन, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लिफ्ट में होते थे, तो वह भारतीय खिलाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं देते थे."

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने बताया कि इस तरह का बर्ताव भारतीय खिलाड़ियों को काफी बुरा लगा था.

उन्होंने कहा, "हमको उस समय काफी बुरा लगा था. हम सभी एक बबल में थे. लेकिन, आप लिफ्ट के अंदर जा सकते हैं और एक जैसे बबल में रहने वाले खिलाड़ियों के साथ में बाकी स्पेस शेयर नहीं कर सकते हैं. इसको पचाना काफी मुश्किल था. हम सभी एक जैसे बबल में थे, लेकिन आप लिफ्ट में नहीं जा सकते थे और ना ही स्पेस शेयर कर सकते थे."

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई जिसे लेकर काफी बबाल हुआ. सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऊपर ऑस्टेलियाई दर्शकों ने नस्ली टिप्पणियां की, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर क्वींसलैंड सरकार का विवादित बयान भी काफी चर्चा में रहा.

ये भी पढ़े- रहाणे ने मेलबर्न की शतकीय पारी को बताया बेहद खास, कहा- इससे सीरीज जीतने का रास्ता खुला

इन सबके बावजूद विराट कोहली की गैरमौजूदगी और खिलाड़ियों की चोटों से जूझने के बाद भी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details