कश्मीर: घास के मैदानों पर आप ने क्रिकेट खेलते देखा होगा लेकिन कश्मीर में एक ऐसी जगह है जहां पर बर्फ पर क्रिकेट खेली जाती है.
उत्तर कशमीर के गुरेज में हर साल बर्फ के मैदानों पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.
सर्दी के मौसम में गुरेज में भारी बर्फबारी होती है जिसकी वजह से ये तकरीबन 6 महीने तक पूरी दुनिया से कट कर रह जाता है. शून्य से कम तापमान की वजह से यहां पर जिंदगी की दूसरी गतिविधियां ठप हो जाती हैं. लेकिन इसके बाद भी यहां के नौजवान बर्फ पर क्रिकेट खेलते नजर आते हैं.
बर्फ के मैदान पर क्रिकेट खेलते युवा ये नौजवान क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करके उच्च अधिकारियों को ये मैसेज देना चाहते हैं कि गुरेज में विंटर स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने का मौका है.
जिला हेड क्वार्टर बांदीपुरा से 85 किलोमीटर दूर गुरेज में विंटर स्पो्रट्स के काफी सोर्स मौजूद हैं.
जो बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ खीचते हैं. लेकिन अफसोस की बात ये है कि गुरेज में विंटर स्पोर्ट्स पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अगर प्रशासन इस ओर ध्यान देता तो कश्मीर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती.
बर्फ के मैदान पर क्रिकेट खेलते युवा यहां के युवा अपने स्तर पर खेल को प्रमोट करके ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि गुरेज विंटर स्पोर्ट्स के लिए सबसे अच्छी जगह है.
आवश्यकता इस बात की है कि कश्मीर के अन्य पर्यटक स्थलों जैसे गुलमर्ग और पहलगाम की तरह गुरेज पर फोकस किया जाए और यहां पर विंटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाए.