हैदराबाद :12 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएस सीजन 12 का फाइनल मैच काफी रोमांचक था. मैच इतना रोमांचक था कि शादी के रिसेप्शन में आए लोगों ने भी इसे देखने के लिए दूल्हा-दुल्हन को इग्नोर कर दिया.
ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर चल रहा है. आखिरी गेंद पर चेन्नई को दो रन चाहिए, तभी लसिथ मलिंगा ने यॉर्कर डाली और मैच की काया पलट दी और मुंबई को उसका चौथा आईपीएल टाइटल दिलाया.
इसी बीच उस रिसेप्शन में आए लोग मैच को बहुत गंभीरता से देख रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन को भूल कर के मैच का लुत्फ उठा रहे थे और जैसे ही मुंबई इंडियंस जीत जाती है तब मेहमान भी खुशी से झूम उठते हैं. एक पत्रकार ने ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की थी जो मुंबई इंडियंस की नजर में आ गई और उन्होंने उस ट्वीट को रीट्वीट कर दिया. साथ ही कैप्शन में लिखा- क्रिकेट. मेरी जान.
यह भी पढ़ें- 'स्मिथ और वॉर्नर के लौटने से ऑस्ट्रेलिया मजबूत हुआ लेकिन इंग्लैंड एशेज जीतने का प्रबल दावेदार'
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स और तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में हराया है. अब मुंबई इंडियंस ऐसी टीम हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल्स जीते हों. मुंबई ने सबसे पहले 2013 में आईपीएल टाइटल जीता था. दूसरी बार उन्होंने 2015 में जीता फिर तीसरा टाइटल 2017 में जीता.