मैनचेस्टर :इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम होगा क्योंकि अगर वे ये मैच हार जाते हैं तो वे ये सीरीज गंवा देंगे और अगर वे जीत जाते हैं तो वे ये सीरीज ड्रॉ कर सकेंगे.
सीरीज का दूसरा पाकिस्तान टीम पांच विकेट से हारी थी. इंग्लैंड के लिए इयोन मार्गन ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और अपने टीम के बल्लेबाज डेविड मलान के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हुआ था. फिलहाल मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?