गयाना:टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया वनडे सीरीज को भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, टी-20 में बुरी तरह हार कर आ रही विंडीज टीम अपनी हार का बदला लेने उतरेगी. लेकिन गयाना में बारिश न हुई तभी ये सब मुमकिन हो पाएगा.
आपको बता दें कि वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, गयाना में सुबह 10 बजे बारिश के 62% संभावना है. इससे खेल देर से शुरू हो सकता है. लेकिन अगर बादल साफ हो जाते हैं तो धूप खिल सकती है जिससे पूरे दिन बादल साफ रहेंगे और पूरा मैच देखने को मिल सकता है.
विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में हार कर बाहर होने के बाद भारतीय वनडे टीम को इस जीत की बेहद जरूरत होगी. वहीं, विंडीज ने भी अपनी टीम में क्रिस गेल को शामिल कर अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है. भारत ने टी-20 सीरीज में विंडीज को हरा दिया और वनडे टीम में कुछ मुख्य बदलाव भी किए हैं.
WI vs IND 1st ODI: क्या बारिश फेरेगी मैच पर पानी? यहां पढ़ें गयाना के मौसम का मिजाज - WI vs IND 1st ODI
आज गयाना में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ऐसे में जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
यह भी पढ़ें- टी-20 से बाद अब वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया
मिडल ऑर्डर स्लॉट को भरने के लिए मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि अय्यर टी-20 स्क्वैड में भी थे लेकिन वे प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके थे.
गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में भी कॉन्टेस्ट रहेगा. एक ऑलराउंडर और एक लेग स्पिनर को विराट कोहली चुनेंगे.
वहीं, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने तीनों टी-20 मैच खेले थे. मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. उनके साथ या तो नवदीप सैनी उतर सकते हैं या फिर खलील अहमद.