दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के मध्य से बंद पड़े भारतीय क्रिकेट की शुरुआत के लिए सबसे उपयुक्त है. कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट बंद है.
भुवनेश्वर ने आईपीएल टी-20 से कहा, "वापसी करना अच्छा है. मैं निजी तौर पर लंबे समय से बाहर था. पहले मैं चोटिल हो गया और फिर कोरोनावायरस आ गया जिसने हर खेल को रोक दिया. मैं आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं और खेलने के लिए बेसब्र भी हूं"
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत के लिए आईपीएल से बेहतर कोई और टूर्नामेंट हो सकता था. मैं आश्वस्त हूं कि ये भारतीय लोगों को सुकून देगा."
भुवनेश्वर का आईपीएल करियर उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर मैं घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलना मिस करूंगा. वो लोग कई सालों से हमारा समर्थन कर रहे थे. मुझे लगता है कि वो हमारे लिए काफी प्ररेणादायी थे."
बता दें कि आीपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जा रहा है. इसके आयोजन के लिए अबु धाबी, शारजाह और दुबई को स्टेडियम को तैयार किया गया है. ये टूर्नामेंट बिना फैंस के खेला जाएगा. वहीं इसके लिए सभी टीम अपने-अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से यूएई पहुंच चुकीं हैं और ट्रेनिंग की शुरुआत कर चुकीं हैं.