दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल को ध्यान में रखकर बाकी के तीन मैचों में युवाओं को मौका देंगे: धोनी

धोनी ने कहा, "अगले साल बहुत सारे अगर मगर होंगे. आने वाले 3 मैचों में युवा खिलाड़ियों को परखा जाएगा. अगले साल को ध्यान में रखकर देखेंगे कि कौन डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है और कौन बल्लेबाजी का दबाव झेल सकता है. अगले तीन मैचों में नए चेहरों को आजमाया जाएगा."

we will give chances to youngsters more sasy MS DHoni
we will give chances to youngsters more sasy MS DHoni

By

Published : Oct 24, 2020, 1:37 PM IST

शारजाह:अब तक 11 में से 8 मैच गंवाकर IPL प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जाएगा.

मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने कहा, "इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है. हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई. ये हमारा साल नहीं था. आप भले ही 8 विकेट से हारे या दस विकेट से, वो मायने नहीं रखता लेकिन देखना ये है कि हम टूर्नामेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है."

चेन्नई की टीम

उन्होंने कहा, "हमें दूसरे मैच से ही देखना था कि हम कहां गलत है. रायडू चोटिल हो गया और बाकी बल्लेबाज अपना 200 फीसदी नहीं दे पाए. किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया. जिन मैचों में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, वहां टॉस नहीं जीत सके. जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी."

3 बार की चैम्पियन टीम के कप्तान ने कहा, "खराब प्रदर्शन करने पर 100 बहाने दिए जा सकते हैं लेकिन सबसे अहम ये है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके. क्या हमने अब तक के अपने रिकॉर्ड के अनुसार खेला. नहीं. हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए."

धोनी ने कहा कि अगले साल के लिए तस्वीर साफ होना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा, "अगले साल बहुत सारे अगर मगर होंगे. आने वाले 3 मैचों में युवा खिलाड़ियों को परखा जाएगा. अगले साल को ध्यान में रखकर देखेंगे कि कौन डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है और कौन बल्लेबाजी का दबाव झेल सकता है. अगले तीन मैचों में नए चेहरों को आजमाया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details