अहमदाबाद: इंग्लैंड को 2010 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कॉलिंगवुड ने कहा उनकी टीम भारत में सात महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले कॉलिंगवुड ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ''चार वर्षों में टीम ने सीमित ओवरों के प्रारूप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे विश्व कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर ल्रगेगा.''
इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड, देखिए वीडियो उन्होंने कहा, ''हमारी टीम में पहले से 11वें नंबर तक कई मैच विजेता खिलाड़ी है, जो बल्ले से अपने बूते मैच जीत सकते हैं। ये टीम 2010 की टीम से काफी अलग है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में हो सकते है.''
उन्होंने कहा, ''हमारी 2010 की टीम आखिरी क्षणों में लय में आई. हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें चयन भी शामिल था.'' पूर्व कप्तान ने कहा, ''हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ये टीम बेहतर तैयार है.'' उन्होंने कहा कि इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है.
ये भी पढे़ं- रमीज राजा भी भारत-इंग्लैंड सीरीज देखकर हो रहे हैरान, कहा- विश्व कप से पहले अन्य टीमों के लिए ये 'ट्रेलर' है
उन्होंने कहा, ''मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेल कर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रूख अपनाना है.''
भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''इस तरह के दबाव के मैच विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे. ये बड़ा मुकाबला है और इस बात को दोनों टीमें जानती है. इससे नॉकआउट क्रिकेट का अनुभव मिलेगा. हमारे लिए ये फाइनल की तरह है. आपको विश्व कप से पहले ऐसे अनुभव की जरूरत होती है.''