लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने माना है कि क्रिकेट नस्लवाद से महरूम नहीं है . इसलिए उसने निकट भविष्य में इससे निपटने की कसम खाई है.
क्रिकेट में नस्लवाद को तोड़ना हमारा संकल्प है: ECB - नस्लवाद
ईसीबी ने कहा, "हमने उन लोगों की बातों को बड़े ध्यान से सुना जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट, खेल और समाज में अश्वेत होने के अपने अनुभव को लेकर बात की है. इस अहम मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए हम उनकी प्रशंसा करते हैं."
ECB
हाल ही में अमेरिक में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल कारबैरी और मौजूदा टेस्ट टीम के सदस्य जेम्स एंडरसन ने खुले तौर पर आकर इस पर बात की है.