चेस्टर ली स्ट्रीट : इस जीत से 10 टीमों के राउंड रॉबिन मुकाबले के बाद इंग्लैंड का तीसरा स्थान पक्का हो गया है, जिससे वो 11 जुलाई को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में एजबेस्टन में खेलेगी, जहां उसका पिछले 10 मैचों का रेकॉर्ड बेहतरीन रहा है.
'हमें खुशी है कि टीम दूसरे सेमीफाइनल को एजबेस्टन में खेलेगी'
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना काफी अच्छा अहसास है और मेजबान टीम एजबेस्टन में होने वाले अंतिम चार मुकाबले में खेलने के लिए उत्साहित है. मॉर्गन की टीम ने न्यूजीलैंड पर 119 रन की शानदार जीत से 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
इंग्लैंड ने बर्मिंगम में अपने अंतिम चार के संभावित प्रतिद्वंद्वी भारत को 31 रन से शिकस्त दी थी और एजबेस्टन में उसका रेकॉर्ड शानदार रहा, जिसमें उसने सभी प्रारूपों में पिछले 10 मैच जीते हैं. मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, 'हम एजबेस्टन में खेलना पसंद करेंगे. अगर हमारे पास विकल्प होते कि हम अपने ग्रुप चरण के मैच किन मैदानों पर खेलें तो हम एजबेस्टन, द ओवल और ट्रेंट ब्रिज तीन स्टेडियमों में अपने नौ मुकाबले खेलना पसंद करते.' मॉर्गन ने कहा, 'जिस तरह से ये टूर्नामेंट हमारे लिए रहा है. उसे देखते हुए हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आराम की जरुरत है. हमने मैचों के दौरान टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं.
उन्होंने कहा, 'ये अच्छा है कि हम इन तीन में से एक मैदान पर अंतिम चार का मुकाबला खेलेंगे.' बेयरस्टो ने कहा, 'हम जानते थे कि अंतिम दो मैच हमें जीतने ही होंगे, तभी हम सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं क्योंकि कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसलिए हमें खुशी है कि हम ऐसा प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंच सके.'