लीड्स : बटलर ने कहा, 'हमने बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि हम इतने फुर्तीले नहीं थे. इसका मतलब ये नहीं है कि हमने चौथे या छक्के जड़ने का प्रयास नहीं किया बल्कि इसका मतलब है कि हमने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करने का जज्बा नहीं दिखाया.
बटलर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया - आईसीसी
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि विश्वकप मैच में श्रीलंका से मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी थी.
![बटलर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3632559-thumbnail-3x2-jos-bu.jpg)
उन्होंने कहा, 'शुरूआती विकेट गंवाने से टीमों को करारा झटका लगता है जैसा कि श्रीलंका के साथ हुआ जब हमने शुरूआती विकेट झटके थे लेकिन जहां तक दबाव की बात है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सके.
इंग्लैंड को जेसन राय की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेल सके लेकिन बटलर ने इसे बहाना बनाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं कर सके और हमारा रवैया व फुर्ती ठीक नहीं थी. निश्चित रूप से जेसन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन हम पहले से 11वें खिलाड़ी तक बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके.