दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN: 'हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी' - बांग्लादेश

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम ने अच्छा प्रयास किया लेकिन जीत के लिए उनको थोड़ी किस्मत की भी जरूरत थी.

कप्तान मशरफे मुर्तजा

By

Published : Jul 3, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 10:09 AM IST

बर्मिघम:भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 में मंगलवार को खेले गए मैच में मात खाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को ये मैच जीतना चाहिए था, लेकिन किस्मत खराब होने के कारण उनकी टीम मैच हार गई.

बांग्लादेश आखिरी तक मैच में बनी हुई थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ भेज दिया.

कप्तान मशरफे मुर्तजा

मैच के बाद मुर्तजा ने कहा,"ये अच्छा प्रयास था, लेकिन हमें ये मैच जीतना चाहिए था. अगर हम में से कोई एक 80-90 रन करता तो ये अलग मैच हो सकता था. हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी. शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. मुश्फीकुर रहीम भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं."

शाकिब अल हसन

भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली लेकिन जब वो नौ रनों के निजी स्कोर पर थे तभी तमीम इकबाल ने उनका कैच छोड़ दिया था.

इस पर इकबाल ने कहा,"रोहित का कैच छूटना काफी निराशाजनक था, लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा."

Last Updated : Jul 3, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details