दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

"हमें अपने खुद के लिए जीतने की जरूरत है" - इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी 20 पर डी कॉक - Engalnd vs South Africa

एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए डी कॉक से पूछा गया कि क्या वो तीसरे टी-20 में टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं तो डी कॉक ने कहा, "हां, जाहिर है, ये हार निराशाजनक है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बदलाव के लिए जा रहे हैं,"

"We need to win for our own sake" - de Kock on final T20 with England
"We need to win for our own sake" - de Kock on final T20 with England

By

Published : Dec 1, 2020, 12:42 PM IST

न्यूलैंड्स: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा कि उनकी टीम को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 जीतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये हमारे खुद के लिए जरूरी है. बता दें कि रविवार को दूसरे टी 20 में इंग्लैंड से हराने के बाद 'प्रोटियाज' शिविर में मनोबल की थोड़ी कमी है.

इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए टी20 में पांच विकेट से जीत दर्ज की और रविवार को चार विकेट से जीत हासिल की.

ये भी पढ़े:SA vs ENG : इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात, सीरीज पर किया कब्जा

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

देखिए वीडियो

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड से अपनी पहली सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने विंडीज, पाकिस्तामन और ऑस्ट्रेलिया से खेलकर प्रैक्टिस कर रखी है.

एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए डी कॉक से पूछा गया कि क्या वो तीसरे टी-20 में टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं तो डी कॉक ने कहा, "हां, जाहिर है, ये हार निराशाजनक है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम बदलाव के लिए जा रहे हैं, हम अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलना चाहते हैं जो हमारे पास है और अभी भी कोशिश कर रहे हैं कि हमे जीते भी. आप लोगों को अवसर देना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें जीतने की जरूरत है, सिर्फ अपने लिए."

ये भी पढ़े:ENG VS SA, 1st T20I: बेयरस्टो की पारी के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

उन्होंने अगले टी-2- विश्व कप को लेकर कहा कि, "हां, मुझे लगता है कि ये एक अच्छा प्वोइंट है. धैर्य फिलहाल महत्वपूर्ण हैं. ये काफी समय बाद हमारी पहली सीरीज है. और जैसा मैंने कहा, हमे धैर्य रखने की जरूरत है और हम इसे समझते हैं. इसलिए, बस समय के साथ जब हम एक साथ अधिक क्रिकेट खेलना शुरू कर देंगे, एक टीम के रूप में अधिक समय बिताएंगे, तब मुझे लगता है कि परिणाम दिखना शुरू हो जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details