दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आखिरी चार ओवरों में पता था कि कुछ भी कर सकते हैं : पोलार्ड - किंग्स इलेवन पंजाब

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला केरन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में हार्दिक पांड्या के साथ 23 गेंद में 67 रन जो़ड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

By

Published : Oct 2, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 6:09 AM IST

अबुधाबी : रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक, आखिरी ओवरों में पोलार्ड और पांड्या की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हरा दिया .

आईपीएल का ट्वीट

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा, ''अच्छा लग रहा है. हम आखिरी गेम हार गए थे, इसलिए हम आज जीतने वाली साइड आना चाहते थे. आपको हालात के अनुरूप खेलना होता है. गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं.''

उन्होंने कहा, ''आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई. हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है. हां, शारजाह की बाउंड्री छोटी हैं, लेकिन हमने बल्ले और गेंद से अच्छा खेल दिखाया. हम अभी इस जीत का आनंद ले सकते हैं लेकिन आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण मैच होने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस का ट्वीट

वहीं लगातार मैच हार चुके किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि ये हार जाहिर तौर पर निराशाजनक है. पीछे मुड़कर देखें, तो हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. डेथ ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए.

Last Updated : Oct 2, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details