दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए, क्यों छिनी गई डु प्लेसिस से कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अंतरिम निदेशक इनोच एनक्वे ने कहा कि कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उनका बोर्ड फाफ डु प्लेसिस के योगदान की सराहना करता है लेकिन यह समय क्विंटन डी कॉक के कप्तानी कौशल पर विश्वास जताकर भविष्य पर ध्यान देने का है.

Faf du plisess

By

Published : Sep 11, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:27 AM IST

धर्मशाला: डु प्लेसिस अब भी दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान हैं लेकिन एनक्वे ने इस बात की ओर इशारा किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है.

भारत के खिलाफ पहले टी-20 से पहले मीडिया सत्र के दौरान एनक्वे ने कहा, "कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर डुप्लेसिस के कद के बारे में हमें पता है. उसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है, लेकिन हमें भविष्य की योजना पर ध्यान देने की जरूरत है और हमें डी कॉक पर पूरा भरोसा है, जो टीम का नेतृत्व करने वाले हैं.

एनक्वे के साथ इस मौके पर डी कॉक भी मौजूद थे. एनक्वे ने कहा, "हमारे पास एक अच्छा कप्तान है और भविष्य की मजबूत बुनियाद रखने के लिए यह अच्छा मौका है."

दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम के कप्तान डी कॉक

भारत को मजबूत प्रतिद्वंद्वी मानते हुए एनक्वे ने उम्मीद जताई कि तीन मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से प्रोटियाज को खुद को आंकने का मौका मिलेगा.

एनक्वे ने कहा, "यह नए अध्याय की शुरूआत है और हमारा ध्यान भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला पर होगा। आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में जाने से पहले हम मजबूत आधार बनाना चाहेंगे."

एनक्वे ने ये भी कहा कि, "हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छा अनुभव है और कप्तान ने खुद भी भारत में काफी क्रिकेट खेला है. टीम में कुछ नये खिलाड़ी शामिल हुए हैं. यह रोमांचक है और हम कड़ी टक्कर देंगे."

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details