दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नस्लवाद पर ड्वेन ब्रावो ने रखा अपना पक्ष, कहा- हम सिर्फ सम्मान चाहते हैं - ड्वेन ब्रावो news

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने नस्लवाद पर अपनी राय देते हुए कहा, "दुनिया में जो रहा है वह दुखद है. अब बहुत हो चुका. हम केवल समानता चाहते हैं. हम बदला या जंग नहीं चाहते हैं."

DJ Bravo

By

Published : Jun 10, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने वर्षों से भेदभाव का शिकार रहे अश्वेत लोगों के लिए आदर और समानता की अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका है.

अमेरिका में श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और क्रिस गेल ने नस्लवाद की कड़ी निंदा की थी और अब ब्रावो ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी है.

ड्वेन ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, "दुनिया में जो रहा है वह दुखद है. अश्वेत होने के कारण के कारण हम अश्वेत लोगों के इतिहास को जानते हैं कि वे किस दौर से गुजरे हैं. हमने कभी बदले की बात नहीं की, हम बस समानता और आदर की बात करते हैं."

ड्वेन ब्रावो

उन्होंने कहा, "हम दूसरों का आदर करते हैं. फिर हम लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं. अब बहुत हो चुका. हम केवल समानता चाहते हैं. हम बदला या जंग नहीं चाहते हैं."

ब्रावो ने कहा, "हम हर वर्ग के लोगों में प्यार बांटते हैं और उनकी सराहना करते हैं. यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है."

वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 36 वर्षीय ब्रावो ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया यह जाने कि वे शक्तिशाली और अच्छे लोग है. उन्होंने नेल्सन मंडेला, मोहम्मद अली और माइकल जॉर्डन जैसे लोगों को उदाहरण दिया.

ड्वेन ब्रावो

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे भाई और बहन यह जानें कि हम शक्तिशाली और सुंदर हैं. आप दुनिया के कुछ महान लोगों पर गौर करिये चाहे वह नेल्सन मंडेला हों, मोहम्मद अली या माइकल जॉर्डन. हमारे पास ऐसा नेतृत्व रहा जिन्होंने हमारे लिए मार्ग प्रशस्त किया."

बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने आरोप लगाया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की जाती थी. उन्होंने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ी उन्हें कालू कहते थे. आईपीएल में खेलने वाले गेल ने भी ट्विटर पर सैमी का पक्ष लेते हुए कहा था कि क्रिकेट में नस्लवाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details