पुणे : बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को सकारात्मक रह कर भारत पर दबाव बनाना होगा.
भारत ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रनों पर ढेर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में महाराज की 72 रनों की संघर्षपूर्ण पारी का अहम योगदान रहा.
महाराज ने अपनी पारी में 132 गेंदों का सामना किया और 12 चौके मारे. महाराज ने वार्नोन फिलेंडर के साथ 109 रनों की साझेदारी की. फिलेंडर ने नाबाद 42 रन बनाए.
मैच के बाद महाराज ने कहा, "मेरे कंधे में काफी दर्द है. मैंने कल डाइव मारी थी, काफी परेशानी हुई. लेकिन उम्मीद है कि सीरीज में मैं आगे अच्छा रहूंगा."
ये भी पढ़े- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने अश्विन