दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विश्वकप 2019 फिक्सिंग जैसी चीजों से पूरी तरह मुक्त रहेगा' - फिक्सिंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने उम्मीद जताई है कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहा विश्वकप फिक्सिंग जैसी चीजों से पूरी तरह मुक्त रहेगा.

Alex Marshall

By

Published : May 25, 2019, 7:31 AM IST

लंदन : फिक्सिंग को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी ने कई सख्त कदम उठाए हैं. विश्वकप में ऐसा पहली बार होगा कि प्रत्येक टीम के साथ एक एसीयू अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो हमेशा टीम के साथ रहेगा और टीम पर नजरें बनाए रखेगा.

विश्वकप 2019 ट्रॉफी

इसके पीछे मकसद खिलाड़ियों और एसीयू के संबंधों को बेहतर करना है ताकि खिलाड़ी एसीयू से अपनी बात आसानी से कह सके. एलेक्स ने टूर्नामेंट से पहले कहा है, "इस विश्वकप की सबसे अच्छी बात ये है कि मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि हर टीम जानती है कि खतरा क्या है और वह जानते हैं कि उन्हें समस्या से किस तरह से दूर रहना है."

इनमें से कोई भी मौजूदा खिलाड़ी नहीं

उन्होंने कहा, "आखिरी के 18 महीनों में हमने 14 से 15 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से कोई भी मौजूदा खिलाड़ी नहीं है. जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उनमें प्रशासक, सीनियर अधिकारी, बोर्ड अधिकारी, प्रशिक्षक, पूर्व खिलाड़ी और विश्लेषक हैं। यह वो लोग हैं जो टीम के करीब थे ना कि खिलाड़ियों के समूह में."

आईसीसी के सदस्य

टीम के साथ साल भर से किसी तरह जुड़े रहे हैं

उन्होंने इस विश्वकप के बारे में बात करते हुए कहा, "जब भ्रष्टाचारी लोग इस विश्वकप को देखेंगे तो वह देखेंगे कि ये काफी पेशेवर, सही तरीके से आयोजित और संचालित किया जाने वाला टूर्नामेंट है. ये भ्रष्टाराचारियों के लिए पास आने के लिए काफी मुश्किल टूर्नामेंट है."

अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले अन्य टीमों को दी चेतावनी, PAK को 3 विकेट से हराया

हर टीम के साथ एक एसीयू अधिकारी नियुक्त करने के बारे में मार्शल ने कहा, "ये मेरे लोग हैं जिन्होंने पूरे विश्व में काम किया है और आमतौर पर ऐसे लोग हैं जो टीम के साथ साल भर से किसी तरह जुड़े रहे हैं और उनका टीम के खिलाड़ियों तथा स्टाफ के साथ अच्छे संबंध हैं. हमारा काम टीम के साथ मैदान पर और जहां वो रूके हैं वहां पर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details