दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाउंसर का सामना करने के लिए हमारे पास काफी विकल्प : गिल

यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी डराने वाला है लेकिन वो इसे लेकर उत्साहित हैं.

गिल
गिल

By

Published : Dec 15, 2020, 8:33 AM IST

एडिलेड: भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल करती है तो उनके पास भी इसका सामना करने के लिए काफी विकल्प है. शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान 43 और 65 रनों की पारी खेली है.

गिल ने केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "एक समय था जब (भारतीय) खिलाड़ी बहुत आक्रामक नहीं होते थे और वे इसे सहजता से नजरअंदाज कर देते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं. हर खिलाड़ी का स्वभाव अलग होता है. कोई इसे नजरअंदाज करता है, तो वहीं, कोई तुरंत जवाब देने में विश्वास करता है. मैं अपनी बात करूं तो इस मामले में मैं ना ही ज्यादा आक्रामक हूं और ना ही शांत रहने में विश्वास करता हूं. लेकिन अगर वे हमारे खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, तो हमारे पास भी इसका सामना करने के लिए काफी विकल्प है."

यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टेस्ट टीम के साथियों को सलाह देते हुए कहा है कि वो पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी करने से बचें और उनके खिलाफ एक संतुलित रणनीति अपनाएं.

विश्व कप विजेता कीर्ति आजाद ने डीडीसीए के चयनकर्ता पद के लिए किया आवेदन

21 साल के गिल ने भारत के लिए अब तीन वनडे खेले हैं, उन्हें अभी टेस्ट में अपना पदार्पण करना बाकी है. उन्हें अब आगामी टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया

गिल ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी डराने वाला है लेकिन मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. एक बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना से कोई बड़ा मौका नहीं हो सकता क्योंकि अगर आप रन बनाने में सफल रहे तो इससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details