एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. इसी के साथ पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड और खराब हो गया. पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट मैच हार चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया में युवा खिलाड़ियों के साथ जीत हासिल करना मुश्किल
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने सोमवार को स्वीकार किया कि उन्हें एक बेहतर टीम द्वारा हार मिली. उन्होंने ये भी माना कि ऑस्ट्रेलिया में युवा खिलाड़ियों के साथ जीत हासिल करना कठिन था.
अजहर ने कहा कि ए टीमों को अधिक से अधिक यहां दौरा करना चाहिए ताकि हालात को समझ सकें. अजहर ने एक वेबसाइट के हवाले से कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली, खासकर डेविड वॉर्नर ने अपने तिहरे शतक के लिए.