दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB को वजूद बनाए रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं : एहसान मनी - गेंदबाज शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोनोवायरस प्रकोप के खिलाफ लड़ाई में धन जुटाने में मदद करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीरीज करवाने की मांग की थी लेकिन पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से हाथ मिलाने की जरूरत नहीं है.

PCB chief Ehsan Mani
PCB chief Ehsan Mani

By

Published : Apr 15, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 9:01 AM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को को राजस्व में भारी हानि हुई है लेकिन उसे अपना वजूद बनाए रखने और पैसों के लिए भारत की जरूरत नहीं है. बीसीसीआई को 'विश्वास के काबिल नहीं' बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेले बिना बने रह सकता है.

भारत खेलना ही नहीं चाहता

बीसीसीआई लोगो

उन्होंने पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा, ''मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता. हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी. एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके उसने ऐन मौके पर हाथ खींच लिए.''

मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. मनी ने कहा, ''हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नमेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है. हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं।हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं.''

पीसीबी लोगो

गावस्कर का बयान

दिलचस्प बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, 'लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं.'

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में भिड़ सकती हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज की कोई संभावना नहीं है.'' कपिल देव ने शोएब अख्तर के उस बयान पर कहा कि ये उनकी अपनी राय है लेकिन हमें धन जुटाने की जरूरत नहीं है. हमारे पास काफी है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details