कोलकाता: बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मंजूरी से जुड़ा विषय है.
गांगुली से संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा,"आपको ये सवाल मोदी जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए."
पूर्व कप्तान ने कहा,"निश्चित तौर पर हमें (अनुमति) लेनी होगी, क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय दौरे सरकार के जरिए होते हैं. इसलिए हमारे पास इस सवाल का जवाब नहीं है."
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2012 में खेली गई थी जबकि भारत ने दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी की थी.