ब्रिस्बेन : स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारत ने टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया को धराशायी कर दिया और इस शानदार उपलब्धि का श्रेय मेहमान टीम को दिया.
चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही भारत ने मंगलवार को गाबा में निर्णायक चौथे टेस्ट में तीन विकेट की जीत से टेस्ट श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की जबकि एक महीने पहले एडीलेड में टीम पारी में अपने न्यूनतम 36 रन के स्कोर पर सिमटने से शर्मसार थी.
वॉर्नर ग्रोइन चोट के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, "हम यह नतीजा पसंद नहीं करते लेकिन इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है. श्रृंखला जीतने के लिए वेल डन भारत."
उन्होंने लिखा, "जहां तक हमारी बात है तो हमने डटकर मुकाबला किया और अपना सर्वश्रेष्ठ किया लेकिन हम चित्त हो गए. पैट कमिंस ने बहुत बढ़िया किया जिसे मैन ऑफ द सीरीज चुना गया."