दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें घुटनों के बल बैठकर समर्थन देने पर बात करनी चाहिए थी : लैंगर - Black lives matter news

एक मीडिया हाउस ने लेंगर के हवाले से लिखा है, "जब माइकल होल्डिंग कुछ कहते हैं तो वो सुनने लायक होता है. जहां तक घुटने पर बैठकर समर्थन देने की बात है तो, ईमानदारी से कहूं तो हमें इस पर ज्यादा बात कर सकते थे, शायद पहले मैच से पहले."

We could have talk more on promoting Black lives matter says justin Langer
We could have talk more on promoting Black lives matter says justin Langer

By

Published : Sep 16, 2020, 6:46 AM IST

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को इंग्लैंड दौरे पर ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने पर बैठने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए था. हाल ही में वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को सीरीज में BLM मुद्दे का एक घुटने पर बैठकर समर्थन करने के लिए आड़े हाथों लिया था.

जस्टिन लैंगर

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ये देखा गया था, लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाना है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे का ब्योरा

एक मीडिया हाउस ने लेंगर के हवाले से लिखा है, "जब माइकल होल्डिंग कुछ कहते हैं तो वो सुनने लायक होता है. जहां तक घुटने पर बैठकर समर्थन देने की बात है तो, ईमानदारी से कहूं तो हमें इस पर ज्यादा बात कर सकते थे, शायद पहले मैच से पहले."

जस्टिन लैंगर

उन्होंने कहा, "हमारे यहां आने से पहले काफी कुछ चल रहा था, शायद हमें इस पर ज्यादा बात करनी चाहिए थी. हमने टीमें जो बात की थी वो ये कि हम ऐसा जवाब देना चाहते हैं जो काफी मजबूत हो और जो सिर्फ एक प्रतिक्रिया न होकर लंबा प्रभाव डाले. सिर्फ इस सीरीज में नहीं, बल्कि लंबे समय तक रहे."

उन्होंने कहा, "अगर ऐसा लगा हो कि हमने सम्मान नहीं किया, तो ये हमारी टीम की मंशा नहीं थी. हम इस बारे में जानते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details