दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान को हरा सकते हैं हम : वोक्स

क्रिस वोक्स ने कहा है कि उनकी टीम सकारात्मक रूप से पाकिस्तान के टोटल का पिछा कर लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है.

वोक्स
वोक्स

By

Published : Aug 8, 2020, 3:33 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे.

पाकिस्तान के पास 200 रनों से ज्यादा की बढत हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार ये लक्ष्य हासिल किया जा सका है. इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर विश्व कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था.

वोक्स ने कहा ,"आप कई रिकॉर्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकॉर्ड टूटते हैं. हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था. हम ऐसा फिर कर सकते हैं."

देखिए वीडियो

वोक्स ने आगे कहा , "इस टोटल का पीछा करने के लिए, मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सकारात्मक रूप से पूरा करने का प्रयास करना होगा. आप सिर्फ लंबे समय तक वहां टिके रह कर इसे पूरा होने की उम्मीद नहीं कर सकते. हम उन्हें हमसे बहुत आगे निकल नहीं देना चाहते हैं."

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स ने तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली और शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को सस्ते में आउट कर दो विकेट लिए है. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने भी दो-दो शिकार कर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details