अहमदाबाद : तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि भारत के खिलाफ दिन रात के आगामी टेस्ट में अगर गेंद सीम लेती है तो जेम्स एंडरसन जैसे उनके बेहतरीन सीम गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं.
चार टेस्ट की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से एक लाख दर्शक क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम पर होगा.
वुड ने कहा, "गेंद सीम लेती है तो हमें पता है कि हमारे सीम गेंदबाज कितने उम्दा है. हमारे पास कौशल की कमी नहीं है और जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सीमर भी हैं."
उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "उम्मीद है कि गेंद सीम लेगी और पिच से भी मदद मिलेगी. इससे हमारा आत्मविश्वास बढेगा."
जॉनी बेयरस्टॉ और वुड तीसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़े हैं. पारिवारिक कारणों से आईपीएल 2021 की नीलामी से नाम वापिस लेने वाले वुड ने कहा कि यह काफी कठिन फैसला था लेकिन वह परिवार के साथ समय बिताने के अलावा इंग्लैंड के लिए खेलने को तरोताजा रहना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर यह काफी कठिन फैसला था क्योंकि आईपीएल से काफी पैसा मिलता है. लेकिन मैं इतना समय परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और दूसरा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहता हूं."