दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम खाली स्टेडियम में खेलने के आदी हैं : कार्तिक - भारतीय क्रिकेटर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं.

Kolkata Knight Riders captain Dinesh Karthik
Kolkata Knight Riders captain Dinesh Karthik

By

Published : Apr 24, 2020, 11:57 AM IST

कोलकाता : कोरोनवायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है.

ये हमारे लिए नई बात नहीं होगी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं. इसलिए ये हमारे लिए नई बात नहीं होगी."

कार्तिक ने कहा, "ये निश्चित तौर पर अजीब होगा, क्योंकि हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेल कर बड़े हुए हैं."

खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा

आईपीएल 2020

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दर्शकों के बिना की थी और अगर भविष्य का क्रिकेट भी इसी तरह खेला जाना है तो उन्होंने कोई समस्या नहीं होगी.

रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि सब सुरक्षित रहें और गाइडलाइंस का पालन कर करें ताकि हम बाहर निकलकर अपनी पसंद का काम कर सकें. खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा. पता नहीं फैंस इसे कैसे लेंगे. मैं बचपन में जाकर सोचूं कि कैसे जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोई नहीं देख रहा होता था. हमारे पास इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं होता था. मुझे लगता है कि जीवन दोबारा वहीं से शुरू हो जाएगा. लोग हमें टीवी पर देख पाएंगे. कम से कम हम शुरुआत तो कर सकते हैं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details