नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर से कमेंटेटर बने दीप दासगुप्ता ने कहा है कि सौरव गांगुली टीम को एक निश्चित स्तर तक ले गए, उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को आगे के स्तर तक पहुंचाया और अब विराट कोहली टीम को उस स्तर से आगे ले जा रहे हैं.
गांगुली के नेतृत्व में खेल चुके दीप दासगुप्ता ने भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित विषयों में से एक विराट और धोनी में से बेहतर कप्तान कौन है, के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं साथ ही उन्होंने भारत में महान कप्तानों पर भी बात रखी है.
उन्होंने कहा, "सौरव टीम को एक निश्चित स्तर तक ले गए, उसके बाद धोनी ने टीम को आगे के स्तर तक पहुंचाया और अब विराट टीम को उस स्तर से आगे ले जा रहे हैं. यह एक चेन रिएक्शन की तरह है और विभिन्न दौर को देखते हुए सही ठहराना बिल्कुल उचित नहीं है."