दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया सही दिशा की ओर अग्रसर : ग्लैन मैक्सवेल - ऑस्ट्रेलिया

ग्लैन मैक्सवेल का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में पिछले 2 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Glenn maxwell

By

Published : Oct 29, 2019, 11:36 PM IST

ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में टीम पिछले एक-दो साल से सही दिशा में आगे बढ़ रही है. मैक्सवेल ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "मेरा मानना है कि पिछले डेढ़-दो साल से हमने अच्छी क्रिकेट खेला है और अपने परिणाम में काफी सुधार किया है."

ग्लैन मैक्सवेल

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये हमारे खेलने के तरीके में भी झलकता है जब हमने टी-20 क्रिकेट देखना शुरू किया था. हमने इस सोच के साथ शुरूआत की थी कि ठीक है चलो खेलते हैं बजाय इसके कि हम वनडे टीम चुनते हैं फिर सीधे टी-20 खेलते हैं."

मैक्सवेल ने कहा, "अब हम वास्तव में टी- 20 के लिए विशेषज्ञ भूमिका हासिल कर चुके हैं, जो कि अच्छा है. मुझे लगता है कि बदलाव और सोच के साथ अब हमारा परिणाम भी थोड़ा बदल गया है. विशेष रूप से लोग अपनी भूमिकाओं को जानते हैं और उन्हें पता है कि वे किस टीम में फिट होते हैं."

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 59 फीसदी है जोकि 2018 की शुरूआत के बाद ज्यादा है.

मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 28 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम में अपनी जगह को लेकर कहा, "मैंने स्पष्ट रूप से टेस्ट के बारे में कुछ नहीं मांगा है. मैं इसके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं शायद इसमें नहीं हूं, इसलिए अभी इसके बारे में सोचने का क्या मतलब है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details