दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे: स्मिथ - कप्तान स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मिली लगातार चौथी हार के बाद स्वीकार किया कि वे दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं.

steve Smith
steve Smith

By

Published : Oct 10, 2020, 11:56 AM IST

शारजाह : राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ''हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं. हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए.''

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. स्मिथ ने कहा, ''विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था. हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए.''

उन्होंने कहा, ''बेन स्टोक्स का क्वारंटीन कल पूरा हो जायेगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे. उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी.''

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''पहली पारी के बाद जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं. हमने सोचा कि शायद ये स्कोर थोड़ा कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया.'' विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ''विकेट ने हमें थोड़ा सा हैरान किया क्योंकि हमें लगा कि ये ओस के साथ थोड़ा तेज होगा. लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से रणनीति के अनुसार कार्यान्वयन किया, उससे मैं सचमुच खुश हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details