लाहौर: कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरे विश्व में हालत काफी बुरे हैं. आर्थिक स्तर पर भी सभी को चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण कई देशों में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा कि उनके यहां भी ऐसी स्थिति आ सकती है.
अजहर ने कहा, "यह किसी भी देश के लिए अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर लॉकडाउन की स्थिति आगे भी जारी रही तो बोर्ड हमसे वेतन में कटौती की बात कह सकता है."
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली पीसीबी ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करेगी.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और 30 जून तक चलने वाले मौजूदा वित्तीय साल में किसी तरह की वेतन में कटौती नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा, "हमारा वित्तीय साल एक जुलाई से 30 जून तक चलता है. सभी खिलाड़ी (केंद्रीय और घरेलू अनुबंध) का अनुबंध 30 जून तक का है इसलिए 2019-20 में वेतन में कटौती नहीं होगी."
आपको बता दे कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में कहर मचाया हुआ है. पूरी दुनिया में इस वायरस से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगो की जाने जा चुकी है. इस वजह से कई खेल प्रतियोगिताए और सीरीज रद या स्थगित कर दी गई है.