दुबई:दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 42 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे पावर प्ले के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं हवा में शॉट खेल गया. हालांकि ये सिर्फ एक मैच था और मुझे लगता है कि अब ये इतिहास है इसलिए मैं अब अगले मैच पर ध्यान लगाऊंगा."
पृथ्वी ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर शानदार शुरुआत की. उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली की टीम विराट कोहली की टीम के खिलाफ चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.