दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: सेमीफाइनल से पहले कोच शास्त्री ने टीम इंडिया के बारे में कही ये बात

आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल से पहले भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की तारीफ की.

Ravi Shastri

By

Published : Jul 9, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 2:27 PM IST

मैनचेस्टर: आईसीसी के ट्विटर अकॉउट पर जारी किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा की.

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को शाबाशी देते हुए कहा कि रोहित वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मे से एक है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाए हैं.

भारतीय कोच रवि शास्त्री

रोहित इस विश्व में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाए गए चार शतक के रिकार्ड को तोड़ा था.

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मे से एक है चाहे वे प्रतियोगिता में रन बनाए या नहीं. सिर्फ एक साल में उनके रिकॉर्ड को देखें, वनडे में 3 दोहरे शतक, ऐसा पहले किसी ने नहीं किया.
शास्त्री ने विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों की भी प्रशंसा की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की प्रशंसा की, जहां उन्होंने हैट्रिक ली थी.

आगे उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए कहा कि चहल एक बेहतरीन खिलाड़ी है क्योंकि जब भी जरूरत होती है वह बल्लेबाजों पर हमला करते हैं और विकेट की तलाश करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे अच्छे डेथ बॉलर्स हैं जो विकेट लेकर और प्रतिद्वंद्वी को रोक सकते है.

शास्त्री ने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा कि वे एक ऐसा बल्लेबाज है जो वक्त पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकता है और 10 ओवर भी डाल सकता हैं.

उन्होंने अंत में कहा कि हमारा काम एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में और बेहतर प्रदर्शन करना है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details