दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019 Highlights: टूटा टीम इंडिया का अजेय क्रम, इंग्लैंड से 31 रनों से हारे - eng vs ind

इंग्लैंड ने आज बर्मिंघम में भारत का अजेय क्रम तोड़ते हुए उन्हें 31 रनों से हराया.

eng

By

Published : Jun 30, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:53 PM IST

बर्मिंघम :आज एडबेस्टन मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. इस मैच में भारतीय टीम का अजेय क्रम टूट गया. टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से 31 रनों से हार गई. आपको बता दें कि टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रख दिया.

देखिए वीडियो
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के समाली बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. केएल राहुल 0 पर ही आउट हो गए. विराट कोहली ने विश्व कप 2019 अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा. विश्व कप में डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत ने आज 32 रनों की पारी खेली. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए.एमएस धोनी ने 42 रनों की पारी खेली जिनका साथ केदार जाधव ने दिया और 12 रन बनाए. दोनों ही नाबाद लौटे लेकिन टीम के लिए मैच फिनिश न कर पाए. वहीं, इंग्लैंड के गेंबबाजों की बात करें तो क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए. लियाम प्लंकेट ने 55 रन दिए और तीन विकेट चटकाए.
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बेयरस्टो और जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 160 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने रॉय को आउट करके तोड़ा.रॉय ने 57 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और 2 छक्कों की मदद से वनडे में अपना 16वां और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक पूरा किया. रॉय के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने जोए रूट (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.इस दौरान बेयरस्टो ने अपने करियर का आठवां और इस विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 109 गेंदों की अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और छह छक्के लगाए. बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया.
रोहित शर्मा
शमी ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन (1) को भी आउट कर इंग्लैंड के रन रेट पर अंकुश लगाने की कोशिश की. मॉर्गन को आउट करने के बाद शमी ने रूट को भी अपना तीसरा शिकार बना लिया.रूट ने 54 गेंदों की पारी में दो चौके जड़े. हालांकि उन्होंने बेन स्टोक्स (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स ने जोस बटलर (20) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. शमी ने बटलर को आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
शमी ने 5 विकेट झटकेइस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 19वां और इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंदों की तेजतर्रार पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. स्टोक्स पारी की अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. क्रिस वोक्स ने 7 रन बनाए.भारत की ओर से शमी ने 69 रन पर 5 विकेट, बुमराह ने 44 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 72 रन पर एक विकेट अपने नाम किए.
Last Updated : Jun 30, 2019, 11:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details