दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर ट्विटर पर छाई शोक की लहर - Virendra Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने अपने करियर में भारत के लिए 40 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2084 रन बनाए. इसके अलावा चौहान ने 7 वनडे मैच भी खेलें हैं.

चौहान
चौहान

By

Published : Aug 16, 2020, 7:41 PM IST

लखनऊ: पूर्व क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का रविवार को किडनी खराब होने की वजह से निधन हो गया. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

चौहान (73) योगी सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं, जिनका कोरोनावायरस से इस महीने निधन हो गया. इससे पहले 2 अगस्त को, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का इस महामारी से निधन हो गया था.

पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. चौहान एक प्रसिद्ध क्रिकेटर भी थे. इसके अलावा प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मोहसिन राजा और राजेंद्र प्रताप ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की.

पूर्व क्रिकेटर के निधन पर आईसीसी ने ट्वीट कर शोक जताया. आईसीसी ने लिखा, "भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है."

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, "चेतन भाई के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने हमेशा मुझे अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया और भारतीय टीम के साथ अपने क्रिकेट के दिनों की ढेर सारी कहानियाँ साझा कीं. उनकी आत्मा को शांति मिले."

भारते के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग ने भी ट्विट पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया और कहा, "चेतन चौहान के निधन पर उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति !"

बीजेपी के सांसद और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा, "चेतन चौहान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। खेल के साथ-साथ प्रशासन में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा! भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे!"

भारतीय टीम के गेंदबाज आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, चेतन चौहान सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वो एक शानदार सलामी बल्लेबाज थे और उन्होंने सनी भाई के साथ कुछ बेहतरीन साझेदारी की. #COVID19India #चेतनचौहान उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. RIP."

टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर कहा, "चेतन चौहान जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा, "श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया. उनके निधन से दुखी हुं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति."

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की. उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "उ.प्र. सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है. अपनी राजनीतिक पारी के दौरान उन्होंने हमेशा ज़मीन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया. वे एक नेकदिल और भले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति."

राजनीति में शामिल होने से पहले चौहान एक जाने-माने क्रिकेटर थे. उन्होंने 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले और 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका उच्च स्कोर 97 था. साथ ही उन्होंने 7 वनडे खेली, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details