दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरे लिए वॉटसन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं: गौतम गंभीर - Gautam Gambhir latest news

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, "अगर हम पिछले 12 वर्षों की बात करें, तो मेरे लिए वॉटसन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जादू किया है."

Shane Watson
Shane Watson

By

Published : Apr 22, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:31 PM IST

मुंबई:पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन की जमकर तारीफ की है. वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. लेकिन लीग के पहले संस्करण में वह राजस्थान रॉयल्स टीम की हिस्सा थे.

वॉटसन ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर 2008 में राजस्थान रॉयल्स को और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.

शेन वाटसन

गंभीर ने एक में कहा, "अगर हम पिछले 12 वर्षों की बात करें, तो मेरे लिए वॉटसन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जादू किया है. इसमें कोई शक नहीं कि उनकी गेंदबाजी उनके करियर के अंत में साथ नहीं दे रही थी, लेकिन उन्होंने खेल पर अपनी छाप छोड़ी है."

38 साल के वॉटसन ने आईपीएल में अब तक 134 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.53 के औसत से 3575 रन बनाए हैं. उन्होंन 2019 के फाइनल में टूटे घुटने के साथ चेन्नई को चैंपियन बनाया था.

गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा, "जब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे तो वह एक शानदार खिलाड़ी थे. वह न केवल नई गेंद से गेंदबाजी करते थे, बल्कि मध्य क्रम में बल्लेबाजी भी करते थे. यदि आप मुझसे एक ही सवाल पूछें तो पिछले दो-तीन वर्षों के प्रदर्शन की वजह से रसेल विजेता बन सकते हैं, लेकिन मेरे लिए वॉटसन ही विजेता हैं."

वह आईपीएल में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पहले क्रिकेटर है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details