मुंबई:पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन की जमकर तारीफ की है. वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. लेकिन लीग के पहले संस्करण में वह राजस्थान रॉयल्स टीम की हिस्सा थे.
वॉटसन ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर 2008 में राजस्थान रॉयल्स को और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.
गंभीर ने एक में कहा, "अगर हम पिछले 12 वर्षों की बात करें, तो मेरे लिए वॉटसन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जादू किया है. इसमें कोई शक नहीं कि उनकी गेंदबाजी उनके करियर के अंत में साथ नहीं दे रही थी, लेकिन उन्होंने खेल पर अपनी छाप छोड़ी है."